Breaking News

तलाक के बाद शादी से जुड़ी यादें मिटाने का अनोखा बिजनेस, लाखों की कमाई-जानें क्या है पूरा मामला

बीजिंग (ईएमएस)। वर्तमान में बिजनेस के अनोखे आइडिया देखने को मिल रहे हैं। कुछ आइडिया हैं, जिनके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। इसतरह के एक बिजनेस के बारे में आज हम बात करने वाले हैं। इसमें कंपनी का काम तलाक के बाद लोगों की शादी से जुड़ी यादें मिटाना होता है। हैरानी की बात ये है कि देशभर में ये बिजनेस तेजी से फल फूल रहा है। कंपनी के पास बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं। ये बिजनेस चीन में लियु नामक शख्स ने शुरू किया है। उन्होंने तलाकशुदा लोगों की प्राइवेसी की सुरक्षा के उद्देश्य के साथ ये बिजनेस शुरू किया था।रिपोर्ट के अनुसार, लियु ने सबसे पहले एक सर्विस सेंटर खोला। उनका कहना है, शादी की ज्यादातर तस्वीरें ऐक्रेलिक मटीरियल से बनती हैं, जो आसानी से जलाई नहीं जा सकतीं। कई जगह जिंदा लोगों की तस्वीरें नहीं जलाने की प्रथा भी है।

वहीं इन्हें कूड़े में फेंकना प्राइवेसी के लिए खतरनाक हो सकता है। उनका कहना है, मैंने इस बिजनेस को प्रमुख तौर पर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है। शादी की तस्वीरें निजी प्राइवेसी वाली चीजों के अंतर्गत आती हैं। मेरा विश्वास है कि मेरी सर्विस की भारी डिमांड है। लियु की कंपनी लोगों को सर्विस देने के बदले काफी कम पैसा लेती है। जिससे लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होती। वे 500-1000 रुपये में लोगों का काम कर देते हैं। कीमत तस्वीरों के वजन पर निर्भर करती है। सबसे पहले लोगों को अपनी तस्वीरें भेजनी होती हैं। फिर पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग होती है। स्टाफ तस्वीरों पर पेंट से सप्रे करता है। इन्हें प्रोफेशनली छोटे छोटे टुकड़ों में काटा जाता है।आखिर में कचरे को निपटारे के लिए पावर प्लांट में भेजते हैं।इसका वीडियो वेरिफिकेशन के लिए ग्राहक को भेजा दिया जाता है।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …