Breaking News

अवध-आसाम एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप, चलती ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

बरेली,  (हि.स.)। बरेली में अवध-आसाम एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोई यात्री पटाखे लेकर का रहा था इसी दौरान किसी ने बीड़ी या सिगरेट पी होगी जिससे पटाखों में आग लग गई। चलती ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई, इस दौरान कई यात्रियों को हल्की फुल्की चोट आ गई।

लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस जैसे ही बरेली जंक्शन पहुंचने वाली थी, इसी दौरान एस टू कोच में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में भगदड़ मच गई। चलती ट्रेन से ही कई यात्री कूद गए। हालाकि जिस वक्त यात्री ट्रेन से कूदे ट्रेन की स्पीड काफी कम थी क्योंकि ट्रेन बरेली जंक्शन के पास पहुंचने वाली थी। यात्रियों के ट्रेन से कूदने से उनके हल्की फुल्की चोटें भी आ गई। हालांकि किसी को भी हॉस्पिटल भर्ती नहीं होना पड़ा।

ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अफसर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। जहां पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल ही आग पर काबू पा लिया। मौके पर पहुंचे सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि थोड़ी देर पहले कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगी हुई है। गंभीरता को देखते हुए चार गाड़ियों का टर्न आउट लिया गया। यहां पर पहुंचने के बाद देखा कि डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस के एस टू कोच में सामान में आग लग गई है। उसमें निरीक्षण के दौरान प्राप्त हुआ कि कोई यात्री अवैध रूप से पटाखे ले जा रहा था। किसी ने बीडी पी होगी, जिस वजह से आग लग गई। आग को बुझा दिया गया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। इसमें जीआरपी की मदद से बोगी को खाली करा कर निरीक्षण कराया गया कि कोई और तो पटाखे नहीं ले जा रहा है। जीआरपी के क्लियर करने पर गाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं जो व्यक्ति पटाखे ले जा रहा था, वह व्यक्ति इमरजेंसी विंडो से अपना सामान लेकर भाग गया है। फिलहाल जीआरपी उसकी तलाश कर रही है।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …