हमास के आतंक के खिलाफ जारी इजरायल की जंग के बीच, इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है। 31 दिनों से चल रही इस जंग में आईडीएफ अब ग्राउंड एक्शन के साथ-साथ एयरस्ट्राइक कर हमास को नेस्तानाबूत कर रही है। इजरायली सेना के एक्शन ने हमास आतंकियों को जो चोट दी है, उससे अब हमास के आतंकी खासे परेशान भी हो रहे हैं। दर्जनों हमास कमांडर और सैकड़ों आतंकी इजरायल के हमलों में मारे जा चुके हैं। ऐसे में इस लेख में हम जानने की कोशिश करेंगे की इजरायली सेना हर घंटे के हिसाब से हमास को कितनी चोट दे रही है।
गाजा में हर घंटे क्या हो रहा है?
हमास के आतंकियों को ठिकाने लगाने के इरादे से इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी में हमले कर रही है। ऐसे में आईडीएफ की जवाबी कार्रवाई हर घंटे के हिसाब से भयावह हो रही है। इजरायली सेना हर घंटे में 42 बम दाग रही है, वहीं हर घंटे 15 लोग मारे जा रहे हैं। हर घंटे 6 बच्चों के मौत का आंकड़ा आ रहा है। हर घंटे 35 लोग घायल हो रहे हैं और हर घंटे 12 इमारते तबाह हो रही हैं।
हमास के आतंकी सुरंगों और मिलिट्री कंपाउंड पर आईडीएफ का कब्जा
आईडीएफ ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले दिन आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने हमास के 450 से अधिक ठिकानों पर हमला किया, जिनमें सुरंगें, आतंकवादी, सैन्य परिसर, निगरानी चौकियां, टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण चौकियां और बहुत कुछ शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि आईडीएफ ने गाजा के अंदर अतिरिक्त क्षेत्र पर कब्जा कर लिया।
रात भर में, आईडीएफ के जमीनी सैनिकों ने गाजा पट्टी में हमास के एक सैन्य परिसर पर नियंत्रण कर लिया। आईडीएफ ने बताया कि इस मिलिट्री कंपाउंड में ऑब्जर्वेशन पोस्ट, हमास के आतंकियों के लिए ट्रेनिंग एरिया और भूमिगत आतंकी सुरंगें हैं।