Breaking News

वाराणसी में अवैध गांजा बिक्री मामले में इस वर्ष अब तक कुल 45 अभियोग दर्ज

वाराणसी  (हि.स.)। वाराणसी में अवैध गांजा बिक्री मामले में इस वर्ष अब तक कुल 45 अभियोग दर्ज हुए है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि जोन के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों की शराब एवं सरकारी भांग की दुकानों सहित आसपास की दुकानों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अवैध गांजा की बिक्री रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जांच पड़ताल की जाती है। उन्होंने बताया कि छितूपुर, भेलूपुर, कमच्छा, अस्सी, नीमा माई तिराहा आदि स्थानों पर समय-समय पर दुकान के आस-पास चेकिंग भी की जाती है, इन स्थानों पर अभी तक कोई गांजा बेचने की गतिविधि नहीं पायी गयी है। सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

उन्होंने सर्किल चेतगंज के थानों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सिगरा पर विगत दिनों 02 किलोग्राम गांजा बारामदगी पर थाना सिगरा पर एनडीपीएस एक्ट में वाद पंजीकृत कर अभियुक्त गोलू, राजेन्द्र को छोपड़पट्टी कोट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं, विगत माह में 20 किलोग्राम अवैध गांजा बराम्दगी होने पर थाना सिगरा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में वाद पंजीकृत कर आरोपी अर्जुन व नितिन कुमार आदि को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी प्रकार थाना कोतवाली, आदमपुर, रामनगर सहित अन्य थाना क्षेत्र में भी सघन जांच के दौरान अवैध गांजा की बरामदगी होने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …