Breaking News

ICC Cricket World Cup: क्या रद्द हो जाएगा श्रीलंका-बांग्लादेश मैच? सामने आया बहुत बड़ा अपडेट

 दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। अब इसका असर वर्ल्ड कप के मैच पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। वायु प्रदूषण के कारण सोमवार को श्रीलंका-बांग्लादेश विश्व कप मैच पर खतरे के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने प्रसिद्ध श्वसन रोग विशेषज्ञ रणदीप गुलेरिया से सलाह मांगी है कि खेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो।

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के मैच को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि पिछले चार दिन से दिल्ली में जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-4 (GRAP-4) लागू कर दिया है। AQI के कम से कम मंगलवार तक गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है।

मैच पर सोमवार को लिया जाएगा फैसला

मैच अधिकारियों द्वारा सोमवार को निर्णय लिया जाएगा। प्रदूषण को देखते हुए ICC ने पानी के छिड़काव और ड्रेसिंग रूम में एयर प्यूरिफायर लगाए हैं। ICC के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, ‘BCCI ने सोमवार के मुकाबले से पहले दिल्ली में स्थिति का आंकलन करने के लिए प्रसिद्ध श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. रणदीप गुलेरिया से सलाह ली है। डॉ. गुलेरिया के मार्गदर्शन में, आयोजन स्थल की टीम पूरे दिन राहत पहुंचाने वाले कार्य करती रही। जिसमें परिसर के चारों ओर पानी का छिड़काव, ड्रेसिंग रूम और मैच अधिकारियों के क्षेत्रों में एयर प्यूरिफायर लगाना शामिल है।’

श्रीलंका ने नहीं किया अभ्यास 

श्रीलंका की टीम को मैच से पहले शनिवार को अभ्यास करने था, लेकिन प्रदूषण की चलते श्रीलंका ने खुले में अभ्यास नहीं करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने शाम के वक्त में मास्क पहनकर अभ्यास किया था। वायु प्रदूषण के कारण बांग्लादेश ने शुक्रवार को अपना शुरुआती अभ्यास सत्र रद्द कर दिया था।

जब मास्क पहनकर खेला मैच

यह पहली बार नहीं है कि राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी परिस्थितियों में कोई मैच हो रहा है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को 2017 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान मास्क पहनकर खेलना पड़ा था। बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने भी 2019 में एक T20 में ऐसा ही किया था। उस समय कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जबकि कुछ ने खतरनाक परिस्थितियों के कारण ड्रेसिंग रूम में उल्टी भी की थी।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …