Breaking News

प्रयागराज में बवाल : हिंदुत्व विरोधी नारों का विरोध कर रही एबीवीपी छात्राओं पर हमला, जानिए पूरा मामला

कार्यकर्ता बहनें हुई चोटिल

प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बीएचयू प्रकरण में छात्रा बहन को न्याय दिलाने तथा विवि प्रशासन के परिसर विभाजन के निर्णय के विरोध में बीएचयू में आंदोलनरत है। आज आइसा तथा भगत सिंह छात्र मोर्चा के बाहरी गुंडों ने परिसर में हिंदुत्व विरोधी नारे लगा तथा छात्रों के साथ मारपीट कर अराजकता फैलाने का प्रयास किया। इसी का विरोध कर रही एबीवीपी की छात्रा बहनों पर भी गुंडों ने हमला किया है, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोट आई है। अभाविप निरंतर ही परिसर में अन्य छात्रों के साथ जमीनी लड़ाई लड़ रही है तथा आइसा बीएसएम जैसे माओवादी छात्र संगठन हिंदुत्व विरोधी नारा तथा अराजकता फैला इस आंदोलन को विफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रा बहन को न्याय दिलाने तथा विवि परिसर विभाजन निर्णय के विरोध में अभाविप आंदोलन कर रही है, आज सुबह ही इस आंदोलन को विफल बनाने हेतु वामपंथी संगठनों द्वारा हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए। इसी का विरोध एबीवीपी के कार्यकर्ता कर रहे थे। तभी झुंड में आकर सीधा अभाविप की महिला कार्यकर्ताओं पर हमला किया। जिससे उन्हें काफी चोट आई है। उनका मेडिकल करा दिया गया है तथा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं बीएचयू इकाई के इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के कृत्यों से अभाविप तथा छात्रों को प्रमुख मुद्दे से भटकाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। आइसा तथा बीएसएम के बाहरी गुंडों द्वारा हिंदुत्व विरोधी नारे लगाना तथा एबीवीपी की महिला बहनों पर हमला बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अभाविप ने पुलिस प्रशासन से यह मांग की है कि उन माओवादी गुंडों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …