Breaking News

बागपत में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार,. इस तरह चल रहा था खेल

बागपत  (आरएनएस)। यूपी के बागपत जिले की बालैनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 205 किलोग्राम 10 प्लास्टिक के छोटे-बड़े कट्टे में अवैध बने और अधबने पटाखों को जब्त कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान मोइन और नौशाद के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बागपत जिले के दत्तनगर गांव के रहने वाले हैं। दीपावली के आने से पहले ही पटाखों की तस्करी और उनको अवैध तरीके से बनाने का काम शुरू हो चुका है।

बागपत पुलिस भी इस मामले को लेकर काफी सख्ती बरतती दिखाई दे रही है। थाना बालैनी पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता चला है कि वह अवैध रूप से पटाखे बनाकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। अब दीपावली त्योहार आदि पर इस्तेमाल होने वाले पटाखे बना रहे थे। आरोपी के पास से पटाखा बनाने के सामान भी जब्त हुए हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …