Breaking News

लखनऊ के 100 पार्कों का होगा मेकओवर, ओपन एयर जिम बनेगा जरिया, जानिए क्या है तैयारी

-सीएम योगी की मंशा अनुसार, प्रदेश भर के पार्कों में ओपन एयर जिम उपकरणों की आपूर्ति व स्थापना की प्रक्रिया को दिया जा रहा मूर्त रूप

-लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने राजधानी के 100 पार्कों में ओपन एयर जिम इक्विप्मेंट्स के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया की शुरू

-एलडीए द्वारा ई-बिडिंग प्रक्रिया के जरिए आवेदनकर्ताओं का होगा चयन, 6 महीने में इंस्टॉलेशन कार्यों को करना होगा पूर्ण

-ओपन एयर जिम इक्विप्मेंट्स के इंस्टॉलेशन के साथ ही चयनित आवेदनकर्ताओं को 5 वर्षों तक रखरखाव को भी करना होगा सुनिश्चित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के समेकित विकास के लिए प्रयासरत योगी सरकार प्रदेश के नागरिकों को उत्तम सुविधाएं का लाभ देने का मार्ग भी लगातार प्रशस्त कर रही है। प्रदेश भर में नागरिकों को वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज का लाभ मिले इस क्रम में योगी सरकार ने प्रदेश के पार्कों में ओपन एयर जिम इक्विप्मेंट्स के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है। सीएम योगी की मंशा अनुरूप इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी कार्ययोजना को क्रियान्वित करते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 100 पार्कों में ओपन एयर जिम इक्विप्मेंट्स के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योगी सरकार के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने इस प्रक्रिया में तेजी लाते हुए ई-टेंडर जारी करते हुए ई-बिडिंग प्रक्रिया के जरिए कार्य आवंटित करने का निर्णय लिया है।

10 नवंबर है आवेदन की अंतिम तिथि
एलडीए द्वारा ई-टेंडर के जरिए जो आवेदन मांगे गए हैं उनके ऑनलाइन सबमिशन की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। वहीं, 11 नवंबर को यह टेंडर खुलेगा जिसके जरिए कार्यों को पूर्ण करने वाले आवेदनकर्ता का निर्णय किया जाएगा। खास बात ये है कि इस टेंडर में ज्वॉइंट वेंचरिंग का प्रावधान नहीं है, यानी कि दो कंपनियां संयुक्त उपक्रम के तौर पर आवेदन नहीं कर सकतीं। इस टेंडर के अनुसार, केवल एक आवेदनकर्ता कंपनी या फर्म ही आवेदन की पात्र होंगी। जिन पात्र आवेदनकर्ता को यह टेंडर मिलेगा उन्हें 6 महीनों के अंदर लखनऊ के चिह्नित विभिन्न पार्कों में न केवल ओपन एयर जिम इक्विप्मेंट्स को इंस्टॉल करना होगा बल्कि 5 वर्षों तक उनके उचित रखरखाव को भी सुनिश्चित करना होगा।

3.66 करोड़ रुपए खर्च कर पार्कों का होगा मेकओवर
प्रदेश के पार्कों में ओपन एयर जिम इक्विप्मेंट्स के इंस्टॉलेशन के जरिए पार्कों के मेकओवर करने की प्रक्रिया को मूर्त रूप देते हुए एलडीए ने जो ई-टेंडर जारी किया है उसकी टेंडर फीस 4366 रुपए रखी गई है। वहीं, इस निविदा में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदनकर्ता को अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) के तौर पर 7.32 लाख रुपए जमा कराने होंगे। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को दो चरणों में पूर्ण किया जाएगा। पहले चरण में फाइनेंशियल बिड जबकि दूसरे चरण में टेक्निकल बिड के जरिए पात्र आवेदनकर्ताओं का निर्धारण होगा। सभी आवेदनकर्ता एक बार में एक ही आवेदन दे सकेंगे और एक से ज्यादा आवेदन देने वाले आवेदनकर्ताओं का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। बिडिंग के जरिए जिस कंपनी या फर्म को यह टेंडर मिलेगा उसे सभी कार्यों की गुणवत्ता व रखरखाव को उत्तर प्रदेश शासन की रूलबुक के अनुसार सुनिश्चित करना होगा।

पार्कों में सुविधाएं बढ़ाकर स्वास्थ्य का लाभ देने पर फोकस
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार का फोकस पार्कों में उत्तम नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराकर जनता को उत्तम स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। प्रदेश की योगी सरकार लखनऊ के 2400 पार्कों समेत प्रदेश भर के पार्कों में यह सुविधा आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि इस क्रम में प्रदेश सरकार का फोकस 500 पार्कों में इस सुविधा को जल्द से जल्द पूर्ण करने पर है और इसी क्रम में 100 पार्कों में अगले 6 महीने के अंदर ओपन एयर जिम की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …