Breaking News

बडी खुशखबरीः महिलाओं के नाम बिजली कनेक्शन पर छूट मिलने के आसार, क्लिक कर पढ़े पूरा अपडेट

लखनऊ, हि.स.)। विद्युत उपभोक्ता सामग्री की दरों को लेकर नई कास्ट डाटा बुक तैयार करने के लिए विद्युत नियामक आयोग ने सोमवार को रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में महिलाओं के नाम बिजली कनेक्शन लेने पर छूट मिलने का अनुमान है।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद पहले से महिला सशक्तीकरण के तहत महिलाओं के नाम कनेक्शन लेने पर कास्ट डाटा बुक में छूट देने की मांग करता आ रहा है। इसके साथ ही उपभोक्ता परिषद की पूरी कोशिश है कि नये बिजली कनेक्शन लेने पर कोई अतिरिक्त शुल्क की बढ़ोत्तरी न हो। उपभोक्ता परिषद द्वारा दाखिल प्रस्ताव प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं नया कनेक्शन लेने पर 33 व शहरी को15 प्रतिशत की रिबेट देने का एजेंडा भी बैठक मैं शामिल है।

उपभोक्ता परिषद को पूरा भरोसा है कि महिलाओं को नए कनेक्शन पर छूट दिए जाने के प्रस्ताव पर पावर कॉरपोरेशन भी उसका साथ देगा, क्योंकि प्रदेश में मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण के पक्षधर हैं। ऐसे में विरोध की गुंजाइश बहुत कम है।

नए बिजली कनेक्शन को लेकर बनने वाले एस्टीमेट नया बिजली कनेक्शन शुल्क को लेकर विद्युत नियामक आयोग ने 30 अक्टूबर को 11 बजे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की विद्युत नियामक आयोग सभागार में बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार करेंगे। उनके साथ आयोग के सदस्य बैठक में भाग लेंगे। इसके संबंध में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की तरफ से सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशक, पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा, नोएडा पावर कंपनी के प्रबंध निदेशक निदेशक विद्युत सुरक्षा को बैठक में प्रतिभाग करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

नई बनने वाली कॉस्ट डाटा बुक में जहां आम जनमानस की नए बिजली कनेक्शन की दरों में 30 से 35 प्रतिशत बढोतरी का प्रस्ताव पावर कारपोरेशन ने बिजली कंपनियों की तरफ से दाखिल किया है। वहीं छोटे उद्योगों को बड़े उद्योगों की सिक्योरिटी राशि में भारी वृद्धि के चलते उनके नए बिजली कनेक्शन की दरों में 100 प्रतिशत से भी ज्यादा बढोतरी का प्रस्ताव दाखिल किया गया है। इस पर उपभोक्ता परिषद पूरी तैयारी के साथ उसमें कमी करने के लिए जोर लगाएगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …