Breaking News

अयोध्या : राम मन्दिर के मुख्यद्वार पर दिखाई देंगे गणेशजी और हनुमानजी, भक्तों को गर्भगृह में…

– भक्तों को गर्भगृह में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के दर्शन होंगे

अयोध्या, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रामजन्म भूमि में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में पहले दिन शनिवार को निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जन्मभूमि पथ के साथ अन्य कार्यों का निरीक्षण कर मंदिर निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लिया ।

ट्रस्ट की योजना के अनुरूप मंदिर में रामलला के दर्शन के पहले भक्तों को गर्भगृह पर आते ही भगवान ब्रह्मा, विष्णु व महेश के एक साथ दर्शन होंगे। गर्भगृह के मुख्य द्वार पर लेटे हुए अवस्था में विष्णुजी, नभ से निकले ब्रह्मा जी व बगल में शिव जी की मूर्ति रहेगी। मन्दिर के भूतल पर लगे 166 खंभों पर देवी-देवताओं के साथ साथ नृत्यांगनाओं की मूर्तियों को तराशा जा रहा है। गर्भगृह के मुख्य द्वार पर लगे मकराना मार्बल के पत्थरों पर गणेशजी व हनुमानजी के साथ शंख, चक्र, गदा व पुष्प की आकृति को उकेरा जा रहा है।

ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर निर्माण का काम दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। फिनिसिंग का कार्य भी समय से पूरा हो जाएगा। परकोटे का मुख्य द्वार भी लगभग पूरा होने के करीब है। जन्मभूमि परिसर में स्थित कुबेर टीला को विकसित कर यहां जटायु की प्रतिमा लगाई जा रही है। शिव की प्रतिमा का भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, लेकिन यहां कुछ ही लोग जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में मकर संक्रांति तक राम मंदिर और परिसर सज धज कर तैयार हो जाएगा। देशभर के राम भक्तों के लिए प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न होने के साथ दर्शन के लिए प्रारंभ होगा।  उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि पथ पर यात्री सुविधाओं के साथ कीनोपी लगाई जाने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …