Breaking News

इस त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, देखें किस रूट पर असर सबसे ज्यादा …

ई दिल्‍ली (ईएमएस)। त्‍योहारी सीजन प्रारंभ हो गया है।

दिवाली और छठ आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। त्‍योहार पर घर जाने वाले या‎त्रियों की संख्या बढ़ने से ट्रेनों की वेटिंग लिस्‍ट बढ़ गई है। वहीं हवाई किराए में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। हालात यह है कि 11 अक्टूबर दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली से पटना का हवाई किराया दुबई, बैंकॉक और काठमांडू की फ्लाइट से भी महंगा है। गो फर्स्ट एयरलाइंस बंद होने, टिकटों की भारी डिमांड और जेट फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हवाई टिकटों के दामों में आग लगी है। एक ट्रैवल वेबसाइट के अनुसार 22 अक्‍टूबर को दिल्‍ली से पटना की सबसे सस्‍ती फ्लाइट टिकट 7,003 रुपये की है। वहीं, दिवाली के करीब यानी 9 नवंबर को सबसे सस्‍ती टिकट 12173 रुपये में मिल रही है। 10 नंवबर को दिल्‍ली से पटना जाने के लिए अभी सबसे सस्‍ती टिकट की कीमत 14878 रुपये है तो 11 नवंबर को इसके लिए आपको 15,823 रुपये चुकाने होंगे। वहीं स्‍पाइसजेट 11 नवंबर को नई दिल्‍ली से बैंकॉक की डायरेक्‍ट फ्लाइट की टिकट 11,466 रुपये में दे रही है। इसी तरह फिलहाल नई दिल्‍ली से दुबई के लिए 11 नवंबर की एयर इंडिया की टिकट 13,101 रुपये में मिल रही है। नेपाल की राजधानी काठमांडू हवाई जहाज से जाना भी 11 नवंबर को दिन पटना जाने से सस्‍ता है।

काठमांडू का टिकट एयर इंडिया 7,050 रुपये में दे रही है। दिवाली और छठ पर दिल्‍ली और पटना ही नहीं कई अन्‍य रूट्स पर भी किराया बहुत ज्‍यादा बढ़ चुका है। मुंबई से पटना दिवाली और छठ पर्व में जाना चाहता है तो 9 से 17 नवंबर के बीच यात्रा के लिए सबसे सस्‍ता टिकट के लिए 12934 से लेकर 18,152 रुपये खर्च करने होंगे। मुंबई से जयपुर का किराया भी 9 से 11 नवंबर के बीच 8739 से 9384 रुपये पर जा पहुंचा है। बेंगलुरू से पटना आम दिनों में 9200 रुपये के करीब रहता है। दिवाली पर इस रूट का हवाई किराया 13,800 तक जा पहुंचा है।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …