धर्मशाला (हि.स.) । कांगड़ा जिला में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसे उड़ाने वाला गिरोह इन दिनों सक्रिय है। पिछले तीन दिनों में ही जिला के चार पुलिस थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने दो लाख 80 हजार रुपये की राशि पर हाथ साफ कर दिया है।
जिला मुख्यालय धर्मशाला की बात करें तो धर्मशाला शहर में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने दो ट्रांजेक्शन से 30 हजार और 50 हजार यानी कुल 80 हजार रुपये की राशि पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस द्वारा मामले दर्ज करके आगामी कार्र्रवाई अमल में लाई जा रही है।
धर्मशाला पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से अज्ञात लोगों द्वारा दो ट्रांजेक्शन के माध्यम से 80 हजार रुपये उड़ाने की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं नगरोटा बगवां थाना में एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 75 हजार रुपये, शाहपुर में महिला के खाते से 50 हजार और भवारना पुलिस थाना के अंतर्गत भी एक महिला के खाते से शातिरों ने एटीएम कार्ड बदलकर 75 हजार रुपये की राशि पर हाथ साफ कर दिया। उक्त शिकायतकर्ता जब एटीएम से पैसे निकलवाने गए थे तो शातिरों ने नजर रखी और एटीएम कार्ड बदलकर पैसों पर हाथ साफ कर दिए।
तीन दिनों में जिला में एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने की चार घटनाओं में पुलिस एक ही गैंग का हाथ मानकर जांच में जुट गई है। जिला में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
उधर, एएसपी बीर बहादुर का कहना है कि जिला में एटीएम कार्ड बदलकर चार पुलिस थाना क्षेत्रों के अंतर्गत लोगों से खातों से अज्ञात लोगों ने पैसे निकाले हैं। इस संदर्भ में मामले दर्ज किए गए हैं तथा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।