Breaking News

सपा नेता सुदामा दीक्षित को उच्च न्यायालय से मिली जमानत, जेल से हुए रिहा

जालौन,   (हि.स.)। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जेल में बंद पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सुदामा दीक्षित मंगलवार की देर रात रिहा हो गए। शुक्रवार को उन्हें उच्च न्यायालय प्रयागराज से जमानत मिली थी। 20 दिन बाद उन्हें उरई जेल से रिहा किया गया।

बीती जुलाई माह में आटा थाना क्षेत्र के निवासी बुद्ध सिंह पटेल ग्राम बोहदपुरा स्थित गैस गोदाम में आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पत्नी की तहरीर के मुताबिक, पुलिस ने पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सपा नेता सुदामा दीक्षित समेत दो लोगों पर आत्महत्या के विरुद्ध उकसाने को लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। पुलिस ने दो महीने तक इस केस में जांच पड़ताल की। 26 सितम्बर को पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी कर अगले दिन जेल भेज दिया था। बीती रात उच्च न्यायालय प्रयागराज से जमानत मिलने के बाद उरई जेल से पूर्व ब्लाॅक प्रमुख को रिहा कर दिया गया है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …