मेरठ।बहुजन समाज पार्टी में कार्यकर्ताओं के बीच चल रही आपसी गुटबाजी से पदाधिकारी में उठापटक का सिलसिला जारी है। एक दिन पहले मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम सहित तीन लोगों को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।वहीं दूसरे दिन ही जिलाध्यक्ष मोहित आनंद को भी मेरठ से हटकर बागपत जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।मेरठ -सहारनपुर-मुरादाबाद मंडल के कोऑर्डिनेटर राजकुमार गौतम से भी मेरठ मंडल की जिम्मेदारी छीन ली है।
बसपा के नेताओं में लगातार अभद्र व्यवहार और पार्टी के खिलाफ कार्य करने के आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं,जिसकी वजह से बसपा के पदाधिकारी बूथ स्तर का संगठन तैयार करना तो भूल गए, अब सभी लोग अपने पदों को बचाने में लगे हुए हैं।
बसपा मुखिया मायावती ने ओबीसी जातियों को साधने के लिए मेरठ संगठन के जिला अध्यक्ष के पद पर पाल समाज से जयपाल सिंह पाल को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। बता दें कि जयपाल सिंह पाल पूर्व मेंबहुजन समाज पार्टी से पार्षद भी रह चुके हैं।