Breaking News

फतेहपुर में रिटायर्ड कर्मी की गोली मारकर हत्या, मृतक के पुत्र की ओर घूम रही पुलिस के शक की सुई !

फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर चौकी के पीछे हमलावरों ने देर शाम रिटायर्ड कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक साइकिल से दूध लेने जा रहा है।

आपको बता दें कि हरिओम गुप्ता पुत्र रामकिशुन उम्र लगभग 65 वर्ष रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं जिनका आवास आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे ककरहा मोहल्ले में है। रविवार शाम वह साइकिल से दूध लेने जा रहे थे तभी घर से सौ कदम की दूरी पर जिला उद्योग कार्यालय के सामने अज्ञात हत्यारों ने बुजुर्ग को गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पुत्र दीपू उर्फ दिलीप गुप्ता ने पारिवारिक ज्ञानेंद्र पुत्र उमाशंकर गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस ने प्रार्थना पत्र के अनुसार एफआईआर दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, एएसपी विजयशंकर मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके की जांच पड़ताल की और जल्द ही घटना के खुलासे के संकेत दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या में पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है जांच जारी है जल्द ही खुलासा होगा।

पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक हरिओम का पुत्र दीपू आबूनगर चौकी का हिस्ट्रीशीटर है। जिसने कुछ वर्ष पूर्व ज्ञानेंद्र के पिता की हत्या की थी ! जो लम्बे समय जेल में रहा है। इस समय जमानत पर वह बाहर है और हत्या का आरोप ज्ञानेंद्र पर लगा रहा है। मामला प्रथमदृष्टया संदिग्ध नजऱ आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही मामले से पर्दा उठ सकता है !

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …