Breaking News

प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने किये भगवान बद्री-केदार के दर्शन

गोपेश्वर,  (हि.स.)। देश के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने बुधवार को भगवान बदरी विशाल और भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। रैना हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे। दोनों जगह हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, क्रिकेट प्रेमियों, तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बुधवार को पहले हेलीकाप्टर से सुरेश रैना बदरीनाथ पहुंचे। मंदिर में दर्शन किये पूजा अर्चना की। इस दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने क्रिकेटर सुरेश रैना को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद अंगवस्त्र भेंट किया। इसके बाद सुरेश रैना केदारनाथ को रवाना हुए।

अपराह्न दो बजे सुरेश रैना केदारनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में दर्शन किये। केदारनाथ मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने सुरेश रैना का स्वागत किया।

क्रिकेटर सुरेश रैना को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में देखने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों , उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस पर क्रिकेटर रैना ने सभी प्रशंसकों का अभिवादन किया। आज ही उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव ने अपने परिजनों के साथ भगवान बद्री विशाल के दर्शन किये।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …