राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार (10 अक्टूबर) को आसमान में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने की आशंका जताई जा रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में प्रदूषण में कमी भी देखने को मिल रही है। जिससे दिल्ली का आसमान साफ हो गया है। वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम कुछ ऐसा ही साफ रह सकता है।
आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, दूसरी ओर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।
बूंदाबांदी से मौसम में बदलाव संभव
आपको बता दें दिल्ली में मौसम को लेकर वैज्ञानिकों ने खास जानकारी दी है। जी हां, मंगलवार (10 अक्टूबर) को आंशिक रूप से घने बादल छाए रहने और कुछ एक-दो जगह बूंदाबांदी होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, सुबह के वक्त दिल्ली का औसत तापमान कल (सोमवार) के मुकाबले कम दर्ज किया गया है।
कितनी दर्ज की गई सापेक्षिक आर्द्रता?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह (10 अक्टूबर) साढ़े 8 बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) 63 प्रतिशत दर्ज की गई।
भारी बारिश के बाद तमिलनाडु में गिरा तापमान
तमिलनाडु में भारी वर्षा ने तापमान गिराया।
तिरुप्पुर में 11 सेमी जबकी तिरुवदानी में 9 सेमी; पेरियानाइकनपालयम में 9 सेमी, सालेम में 8 सेमी और शोलावंदन में 7 सेमी वर्षा ने मौसम सुहावना किया।भारत मौसम विभाग का निरंतर प्रयास
सुरक्षित रहे हमारा समाज pic.twitter.com/Pgnjowt2Np— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 10, 2023
दूसरी ओर तमिलनाडु में भारी वर्षा (Rain in Tamil Nadu) ने तापमान गिराया। तिरुप्पुर में 11 सेमी जबकि तिरुवदानी में 9 सेमी, पेरियाना कनपालयम में 9 सेमी, सालेम में 8 सेमी और शोलावंदन में 7 सेमी बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया।