Breaking News

Weather Update : सोमवार से कश्मीर के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर (हि.स.)। श्रीनगर में मौसम कार्यालय ने तेजी से आगे बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार से कश्मीर के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। यह विक्षोभ छोटी अवधि का होगा और बुधवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने सोमवार से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की उम्मीद कर रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि 9 अक्टूबर की शाम व रात के दौरान जम्मू-कश्मीर के छिटपुट स्थानों पर बारिश व बर्फबारी की संभावना है और 10 अक्टूबर को मुख्य गतिविधि की संभावना होगी।

एक स्वतंत्र मौसम पूर्वानुमानकर्ता ने कहा कि ज़ोजिला, मुगल रोड, सिंथन टॉप, पीर पंजाल रेंज के विभिन्न हिस्सों और गुरेज, बारामूला, अनंतनाग और कुपवाड़ा जिलों की ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि दो दिनों के गीले मौसम के बाद, 14-20 अक्टूबर तक मुख्य रूप से शुष्क मौसम की उम्मीद है।

इस वर्ष कश्मीर में लंबे समय तक शुष्क मौसम रहा और तापमान सामान्य से अधिक रहा, जिसके कारण झेलम और अन्य जल निकायों में पानी का स्तर गिर गया। 25 सितंबर को बारिश ने कश्मीर में सूखे के दौर को तोड़ दिया और इस दौरान गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट सहित ऊपरी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …