Breaking News

क्या आपने देखा प्रयागराज मण्डल का सबसे स्वच्छ व सुन्दर बरगढ़ रेलवे स्टेशन

स्टेशन की सुन्दरता एवं चित्रकला को सराहते हैं रेल यात्री

प्रयागराज, (हि.स.)। प्रयागराज मंडल के प्रयागराज-मानिकपुर खंड में बरगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित है। यह स्टेशन बरगढ़ मोड़ से 2 किलोमीटर दक्षिण दिशा में चित्रकूट जिले के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की मऊ तहसील में स्थित है। बरगढ़ रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में संजय कुमार वर्मा, स्टेशन अधीक्षक ने मंडल के अन्य स्टेशनों के लिए एक मिसाल पेश कर दी है।

यह जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इनके द्वारा बरगढ़ रेलवे स्टेशन पर किये गये सुंदरीकरण एवं साफ-सफाई से प्रभावित होकर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने जहाँ चाह, वहाँ राह का मुहावरा व्यक्त करते हुए कहा कि जब कोई स्वयं से प्रेरित हो तो वह लोंगो के लिए एक उदाहरण बन जाता है। आज मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस छोटे से स्टेशन की सराहना कर रहे हैं। इस स्टेशन से 4 किलोमीटर उत्तर दिशा में प्रसिद्ध परानू बाबा का मंदिर है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं। स्टेशन की बात करें तो बरगढ़ स्टेशन पर दो प्लेटफार्म है एवं पांच लाइन हैं। पास में रेलवे कॉलोनी एवं बरगढ़ का थाना भी स्थित है।

पीआरओ ने बताया कि स्टेशन अधीक्षक के मार्गदर्शन में बरगढ़ रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में लगभग 150 छोटे नस्ल के वृक्ष एवं फूल पौधों का प्लेटफार्म पर रोपण किया गया है जो भविष्य में स्टेशन की एक सुंदर प्राकृतिक छवि को बयाँ करेगा। स्टेशन की साफ सफाई एवं प्राकृतिक शोभा देखकर यात्री मन्त्रमुग्ध हो जाते हैं। श्री वर्मा द्वारा स्टेशन पर एक रॉक गार्डन का निर्माण किया गया है। जिसमें भारतीय तोप, गुफा में बैठा शेषनाग, कृत्रिम वृक्ष, पहाड़ी पर बैठा खरगोश एवं एक प्राचीन आटा चक्की को दर्शाया गया है। जो भारतीय संस्कृति का जीता जागता एक स्वरूप दिखता है। इसके साथ-साथ ही रॉक गार्डन को फूलों से इतना बढ़िया सुसज्जित किया गया है कि लोग निहारते नहीं थकते। रॉक गार्डन के पीछे एक छोटा सा गार्डन का भी निर्माण किया जा रहा है जो भविष्य में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

स्टेशन के कटे हुए वृक्षों एवं खाली स्थानों पर मनोरम, सजीव एवं संरक्षा को प्रदर्शित करते हुए दृश्य बनाये गये हैं। यात्रियों को स्टेशन स्वच्छ रखने के लिए अनुकरणीय एवं आकर्षक पेंटिंग बनायीं गई हैं। यात्रियों को यह स्टेशन पर्यटक स्थल जैसा महसूस कराता है। यात्री सुंदर दृश्य को देखकर अपने मोबाइल से सेल्फी लेने से भी नहीं चूकते हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …