Breaking News

फतेहपुर में मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, तीन हॉस्पिटल सील, छह को दिया नोटिस

 

फतेहपुर । बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे फर्जी अस्पताल संगम हेल्थ केयर सेंटर में हुई मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद से जागा है। छीछालेदर के बाद मरीजों की जान से ​खिलवाड़ करने वाले नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग गुरुवार को हरकत मेंं आया हैै। अ​भियान चलाकर नर्सिंग होम की टीम ने जांच और पड़ताल की। टीम ने तीन अपंजीकृत नर्सिंग होम सील किए और छह को नोटिस जारी की है। नवागंतुक डीएम सी इंदुमती के निर्देश पर अभियान चलाकर गुरुवार को झोलाछाप प्रभारी/एसीएमओ डा. इश्तियाक अहमद ने टीम के साथ छापामारी की। टीम ने जीटी रोड में संचालित राधे हा​​स्पिटल को सील कर दिया। इसके अलावा लोधीगंज में अवस्थी क्लीनिक, ​शिव हा​स्पिटल को भी सील किया। डाक बंगला सेंट जेवियर्स के सामने ​स्थित न्यू प्रभात हा​​स्पिटल को फायर एनओसी की नोटिस, आयुर्वेद की डिग्री से नर्सिंग होम चला रहे रामप्यारे को नोटिस, लोधीगंज में संचालित साधना हा​​स्पिटल में फायर उपकरण का काम संचालित पाया। संचालक को पांच दिन का मौका दिया है।

लोधीगंज ​स्थित न्यू अवंतीबाई हास्पिटल में फायर एनओसी की नोटिस, शांतिनगर ​स्थित न्यू जेजे को फायर एनओसी की नोटिस, डाकबंगले के पास संचालित आकाश नर्सिंग होम को फायर एनओसी, डाक्टर नहीं और नवीनीकरण नहीं होने पर नोटिस जारी की गई। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर जिले में नर्सिंग होम की जांच कराई जा रही है। जांच में खामियां पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …