Breaking News

मैनपुरी पुलिस ने 108 किलो गांजे के साथ 8 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार, इस तरह कर रहे थे सप्लाई

मैनपुरी पुलिस ने 108 किलो गांजे के साथ 8 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। अवैध गांजे की कीमत लाखों रुपए आकी गई है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी गांजा तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल में भेज दिया। मामला करहल थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास का है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान चलाते हुए कंचनपुर की तरफ जा रही थी। उसी दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे उन्हें बड़े-बड़े बैग के साथ 7-8 संदिग्ध व्यक्ति पुल के नीचे खड़े दिखाई पड़े। जो कहीं बाहर जाने की फिराक में थे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की तो उन्होंने अपना नाम इमरान मलिक पुत्र इरफान मलिक, वाहिद खान पुत्र रमजानी, हरिओम पुत्र राम प्रसाद, जाहिद अली पुत्र विक्की खान, ताहिर पुत्र सलीम खान, सलीम पुत्र सलीम, विकास पुत्र राधेलाल, शाहिद खान पुत्र विक्की खान बताया।

एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज

तस्करों ने बताया कि वह सभी अवैध गांजे को बेचने के लिए अलीगढ़ जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीसी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …