Breaking News

उज्जैन रेप केस आरोपी 7 दिन की रिमांड पर: बार एसोसिएशन के सदस्य वकीलों ने उसका केस लड़ने से किया इंकार

उज्जैन ( ईएमएस) सतना की नाबालिक के साथ मानवीयता को शर्मसार कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से पुलिस को 7 दिन का ज्यूडिशियल रिमांड मिल गया है । बता दें कि पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में आरोपी को घायल होने के कारण इलाज के लिए इंदौर के एम वाय अस्पताल रेफर किया जा रहा है। सर्जरी के बाद पुलिस द्वारा 7 दिनोंं का रिमांड के दौरान आरोपी के कपड़े ऑटो की जप्ती सहित अन्य कानूनी कार्रवाई करना बाकी है जिसे डिमांड के दौरान पूरा किया जाएगा। वहीं उज्जैन के बार संगठन ने एकजुट होकर निर्णय लिया है कि तहत उज्जैन नगर को शर्मसार करने करने वाले आरोपी भारत सोनी की पैरवी बार एसोसिएशन का कोई भी वकील नहीं करेगा। बार एसोसिएशन ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी की पैरवी करने से मना कर दिया है।

बार एसोसिएशन के वकीलों ने निर्णय लिया है कि शहर का कोई भी वकील आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि धार्मिक नगरी को शर्मसार करने वाले पर कार्रवाई हो। बार एसोसिएशन का कोई भी सदस्य आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से भी मांग की है कि आरोपी के खिलाफ मजबूत केस बनाकर कड़ी सजा दिलवाये। ऐसे लोगों को फांसी की सजा हो ताकि जिससे समाज में एक संदेश जाए और आने वाले समय में इस तरह की कोई भी घटना करने की हिम्मत नहीं करे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …