Breaking News

UP Weather : यूपी में कहां होगी आज बारिश और कहां रहेगा मौसम साफ, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में अब मानसून अलविदा कहने को तैयार है. धीरे-धीरे पूरे यूपी में बारिश कम हो रही है. ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है. जबकि राजधानी लखनऊ में बादल नहीं हैं, और सुबह से ही धूप निकल गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर के महीना खत्म होते-होते ज्यादातर प्रदेश के हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान हैं. इसी क्रम में 29 सितंबर यानी शुक्रवार को भी पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में किसी तरह का कोई अलर्ट भी जारी नहीं हुआ है.

30 सितंबर को भी पूर्वी यूपी में गिने चुने स्थानों पर ही हल्की फुल्की बारिश होते देखने को मिल सकती है. पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. वहीं 1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में भी बारिश होने की संभावना है इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं.

पूर्वी यूपी के इन इलाकों में होगी हल्की बारिश
पूर्वी यूपी के श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया में एक या दो स्थानों पर बारिश की बौछारें हो सकती हैं. इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

इधर पूर्वी यूपी के इलाके सहारनपुर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, आगरा, झांसी, लखनऊ, बरेली, सीतापुर, चित्रकूट, अयोध्या, रायबरेली, कानपुर, अमेठी समेत तमाम इलाकों में आज का मौसम शुष्क रहेगा, ऐसे में यहां पर लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

4 अक्टूबर तक मौसम का अपडेट
इसी तरह 2 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर और पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. दोनों ही दिन पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने का कोई अलर्ट नहीं है. 3 और 4 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है.

यूपी में बारिश की रफ्तार पर लगी ब्रेक
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 0.0 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 2.4 मिमी के सापेक्ष 0 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 619.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 742.2 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है.
वर्तमान में प्रदेश के 4 जनपदों के 10 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

 

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …