Breaking News

Weather update : मानसून विदाई से पहले एक बार फिर दिखाएगा तेवर, IMD ने जारी किया अलर्ट

यूपी में मानसून अब विदाई की तरफ है। इसी हफ्ते मानसून की विदाई हो जाने की संभावना है। विदाई से पहले मानसून पूर्वी यूपी के इन इलाकों में एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा सकता है। इस दौरान भीषण आंधी तूफान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक अक्टूबर से लोगों को सुबह शाम गुलाबी ठंड का एहसास होने लगेगा।
IMD Weather update: पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूरे पूर्वी यूपी में मानसून पल-पल रंग बदल रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले हफ्ते तक मानसून अपने विदाई की तरफ बढ़ रहा है। इससे पहले बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव क्षेत्र के कारण पूर्वी यूपी के जिलों में भीषण आंधी तूफान आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों में मानसून जाते-जाते एक बार फिर मेघ गर्जन के साथ पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आकाशीय बिजली आंधी तूफान आने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है। आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया है। तेज धूप के बीच अचानक मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। रविवार को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच की कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज अगले कुछ घंटे में पूर्वी यूपी के इन जिलों में आंधी तूफान आकाशीय बिजली गिरने के संकेत दिए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार 30 सितंबर तक गर्मी बीच-बीच में लोगों को परेशान करेगी। 30 सितंबर के बाद यानी 1 अक्टूबर से तापमान में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में IMD ने कुछ घंटे बाद आंधी तूफान आकाशीय बिजली की चेतावनीगोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …