-पकड़ा गया आरोपित लेखपाल जगपाल सिंह बिजनौर की नगीना तहसील में हैं तैनात
-भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम के प्रभारी नवल मरवाह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
मुरादाबाद (हि.स.)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई के निरीक्षक व ट्रैप टीम प्रभारी नवल मरवाह के नेतृत्व में गठित टीम ने जनपद बिजनौर की नगीना तहसील के लेखपाल जगपाल सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
इंस्पेक्टर नवल मरवाह ने बताया कि बिजनौर के तहसील धामपुर के ग्राम सुहागपुर निवासी ऋषिपाल सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद में दी शिकायत में बताया था कि उनके लड़के नवीन कुमार की पत्नी रंजन रानी निवासी मोहल्ला खतियान धामपुर बिजनौर द्वारा 03 जुलाई को रामनाथ पुत्र सुकन से कुशालपुर दीवान सिंह थाना बढ़ापुर तहसील नगीना जनपद बिजनौर में 1.092 हेक्टेयर कृषि भूमि खरीदी है। जिसका दाखिला खारिज लेखपाल जगपाल सिंह क्षेत्र ग्राम लोहावरी का मौजा कुशालपुर दीवान सिंह से करने हेतु पैरवी कर रहे हैं। आरोपित लेखपाल द्वारा दाखिल खारिज करने की एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग करते हुए 25 सितंबर को नगीना आने के लिए कहा था।
इसके बाद ट्रैप एंटी करप्शन टीम ने आरोपित लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम के द्वारा ऋषिपाल सिंह को रंग लगे 20,000 रुपये के नोट दे दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता ऋषिपाल ने आरोपित लेखपाल जगपाल सिंह से बात करी तो लेखपाल ने थाना कोतवाली नगीना के गाबड़ी कस्बा स्थित जगदीश कुमार एडवोकेट के मकान पर बुलाया। आरोपित लेखपाल जगपाल सिंह को ऋषिपाल सिंह से ₹20,000/- लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।
ट्रैप टीम में इंस्पेक्टर नवल मरवाह के अलावा निरीक्षक मोहम्मद इश्तियाक, उप निरीक्षक विजय कुमार, मुख्य आरक्षी सतीश कुमार, आरक्षी प्रियंकुर कुमार, दीपक पूनिया, राहुल कुमार, चालक मिंटू सिंह आदि शामिल रहे।