कानपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मछली कारोबार को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार प्रयास कर रही है। शासन के निर्देश पर कानपुर मत्स्य विभाग ने नदियों में शिकार करने के लिए प्रतिबंध हटाने के साथ ही 70 फीसदी जल क्षेत्र की नीलामी कर चुका है। यह जानकारी सोमवार को कानपुर सहायक निदेशक मत्स्य एन.के. अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि बिल्हौर एवं सदर तहसील क्षेत्र के सभी नदियों तथा जल क्षेत्र का अब तक मछली का शिकार करने के लिए शासन के निर्देश पर नीलामी कर दी गई है। मछली के कारोबारी अब अपना शिकार कर सकते हैं।
घाटमपुर तहसील क्षेत्र में यमुना नदी के जल क्षेत्र जो तीन न्याय पंचायत क्षेत्र घोघवा, बीबीपुर, रामपुर समेत दो और न्याय पंचायत की नीलामी अभी नहीं पूरी हो सकी। बचे हुए जल क्षेत्र की नीलामी भी अति शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। ताकि मछली कारोबार से जुड़े ठेकेदारों का कारोबार फिर से पटरी पर लाया जा सके।
उन्होंने बताया कि शासन ने 05 जुलाई से अगस्त माह तक के लिए मछली के शिकार पर पूरी तरह से पाबंदी लगाया था। हालांकि सितम्बर के प्रथम सप्ताह से ही मछली का शिकार करने की अनुमति नीलामी के माध्यम से दे दी गई।