Breaking News

इंदौर में अभी भी अजेय है भारत : गिल-अय्यर ने खेली शतकीय पारियां, बने ये बने रिकॉर्ड्स

राहुल-सूर्या के अर्धशतक; अश्विन-जडेजा को 3-3 विकेट

इंदौर (ईएमएस)। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सफाया कर दिया। तीन मैच की क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस मेथड से 99 रन से भारत ने करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही तीन मैच की श्रृंखला में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 499 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट कर दिया। पानी के कारण डीएल मेथड से ऑस्ट्रेलिया को बदला हुआ टारगेट मिला था और उन्हें 33 ओवर में 315 रन बनाने थे।  ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने संयमित बल्लेबाजी की। उन्होंने वनडे करियर की 30वीं फिफ्टी जमाई।

400 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दस रन के अंदर टीम के दो बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वॉर्नर 39 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के के सहारे 135.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। लेकिन बाकी कोई बल्लेबाजी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए और कंगारुओं को 400 रन का टारगेट दिया।

यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में 383 रन का स्कोर बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारतीय ओपनर शुभमन गिल (104 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम से कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड, सॉन एबॉट और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।

Check Also

योगी कैबिनेट ने विभिन्न प्रस्तावों पर लगाई स्वीकृति की मुहर, महाकुम्भ 2025 के लिए सरकार ने…

कैबिनेट निर्णय : महाकुम्भ के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो करेगी योगी सरकार – …