Breaking News

विवाद सुलझाने गए सिपाही पर जानलेवा हमला, हमलावरों की तलाश तेज़

रायबरेली  (हि.स.)। विवाद सुलझाने गए एक सिपाही पर जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि मौके पर मौजूद कई लोगों ने उसकी जान बचाई। सिपाही का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

जिले के सेमरी चौकी क्षेत्र के महरानीगंज में भीतरी गांव के प्रधान कौशलेश सिंह की दुकानें बनी हैं। शनिवार देर शाम दुकान के सामने वाहन खड़ा करने को लेकर खरगापुर के राजेंद्र शुक्ल और उनके भाई नटवरलाल शुक्ला का विवाद कौशलेश सिंह के बेटे अभिषेक सिंह से होने लगा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सेमरी चौकी में दे दी।

पुलिस चौकी पर मौजूद सिपाही सोनू यादव और विमलेश गुप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और विवाद को सुलझाने लगे। इसी बीच राजेंद्र और नटवरवाल ने सिपाही सोनू को जमीन पर गिराया और उस पर चाकू से वार करने लगे। सोनू के जांघ, गर्दन, हाथ और पीठ में चाकू से गहरे घाव हुए हैं। वहां मौजूद व्यापारियों ने किसी तरह सिपाही को हमलावरों से बचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

खीरों थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि हमलावर करने वाले राजेंद्र और नटवरलाल की तलाश की जा रही है। टीमें भेजी गई हैं। दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …