गोरखपुर में जालसाजों का एक नया कारनामा सामने आया है। ATM में बिना तोड़फोड़ किए ही जालसाज ने रुपए निकाल लिए। घटना के बाद ATM से रुपए नहीं निकलने की मिल रही शिकायतों की जब बैंक ने जांच की तो CCTV फुटेज देख बैंक अफसरों के भी होश उड़ गए। एक व्यक्ति CCTV फुटेज में एक ही दिन में कई बार रुपए निकालते हुए देखा गया। वह ATM में रुपए निकलने आए अलग-अलग ग्राहकों से भी धोखाधड़ी करते CCTV फुटेज में कैद हो गया।
घटना AIIMS इलाके के नंदानगर भारतीय स्टेट बैंक के ATM पर 6 अगस्त को हुई। इसके बाद बुधवार को ATM में कैश डालने वाली कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
बैंक में ATM खाली होने की मिल रही थी शिकायत
दरअसल, SBI में कैश डालने वाली संस्था MS सिक्योर वॉल्यूस इंडिया लिमिटेड राप्ती नगर फेज-4 के मैनेजर शिवानंदन सिंह ने बताया, उनकी संस्था सरकारी और प्राइवेट बैंको के ATM में कैश रुपए भरने का काम करती है। नंदानगर के SBI ATM में रुपये डाले गए थे। लेकिन, इसके बाद लगातार बैंक में ATM से रुपये नहीं निकलने की कई शिकायतें आ रही थी।
3 घंटे में निकाले कई बार रुपए
बैंक की शिकायत पर जब बैंक के CCTV फुटेज की जांच की गई तो देखा गया कि 6 अगस्त की शाम 4.50 बजे से रात 8 बजे के बीच में एक संदिग्ध व्यक्ति ATM मशीन खोलकर रुपयों की निकाल रहा है। इस दौरान उसने कई बार में ग्राहकों के रुपयों के साथ भी धोखाधड़ी की। फिलहाल AIIMS पुलिस शिकायत के आधार पर केस दर्ज मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।