-अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
लखनऊ(आरएनएस )। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इसको लेकर स्थानीय मौसम विभाग की टीम ने संभावित जानकारी जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के तहत बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज में बारिश का अलर्ट।
फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिजार्पुर और चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर,गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में एक यह भी अपील की गई है कि कोई भी बेवजह या फिर अनावश्यक रूप से अपने-अपने घरों से बाहर न निकले और वहीं दूसरी तरफ राहत बल टीमें भी इस अपडेट के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह अलर्ट हैं।