यूपी में मानसून आने के बाद कई शहरों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने जा रही है। कई शहरों में घनघोर बदल छाए हुए हैं। वहीं कई जिलों में बारिश न होने से उमस लोगों को बेचैन कर रही है। मौसम विभाग ने अगले 4 घन्टें में 28 शहरों बारिश की संभावना जताई है। जहां पर लोगों को उमस भारी गर्मी से छुटकारा मिलेगी।
प्रदेश भर में भारी बारिश के संकेत
प्रदेश के 28 शहरों में बारिश की संभावना बताई गई है। जिसमे कुछ शहर को रेड जोन बताया जा रहा है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग ने जानकारी दिया है कि उत्तर प्रदेश के कई जनपद में बारिश होने से तबाही जैसे हालात भी बन सकते हैं। जिसके लिए कई शहरों में घनघोर बादल छाए हुए हैं।
उमस के बाद भारी बारिश की संभावना
यूपी में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद फिर उमस पड़ने लगा है। जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। लेकिन अब कुछ ही घण्टों में उमस से छुटकारा मिलने जा रहा है। और भारी बारिश के कारण एक बार फिर लखनऊ और बाराबंकी जैसे हालात अन्य शहरों में भी बन सकता है।
इन शहरों भारी बारिश की संभावना है।
यूपी के अयोध्या, अम्बेडनगर, बाराबंकी प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना.