Breaking News

सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही पर दो लोगों ने किया था जानलेवा हमला, संदिग्धों का CCTV आया सामने

अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही पर दो लोगों ने जानलेवा हमला किया था। यह बात 15 दिन बाद महिला सिपाही ने अपने अधिकारियों को बताई है। घायल महिला सिपाही ने बताया कि ट्रेन चलने के 10 मिनट बाद दो लोगों ने उस पर हमला किया था। वह उन दोनों को नहीं जानती है। वहीं यूपी STF ने दो संदिग्धों की पहचान की है। दोनों संदिग्धों का CCTV फुटेज सामने आया है।

यूपी STF ने लोगों से इन संदिग्धों को पकड़ने के लिए मदद मांगी है। इसके साथ ही आरोपियों की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

मामले में मनकापुर रेलवे स्टेशन GRP के चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। गोरखपुर जीआरपी में तैनात संजय कुमार को मनकापुर जीआरपी का नाम प्रभारी बनाया है। साथ ही चौकी प्रभारी जीआरपी मनकापुर हरिनाथ यादव को जीआरपी थाना गोरखपुर से अटैच कर दिया है।

STF ने जारी किए फोन नंबर

STF ने सूचना देने के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इनमें STF एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 के मोबाइल नंबर पर सूचना दी जा सकती है। बता दें कि 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ महिला सिपाही सीट के नीचे मिली थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने मामले की जांच STF को सौंपी थी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …