-शाखा प्रबंधक ने लोन स्वीकृत करने के एवज में मांगे थे 27 हजार रुपए
छितौनी, कुशीनगर। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा छितौनी द्वारा मुद्रा लोन के लिए छितौनी वाजार के ही प्रदीप कुशवाहा नामक व्यक्ति को चार महीने से दौड़ना एवं कमीशन के नाम पर 27000 रुपए की मांग किए जाने पर प्रदीप कुशवाहा ने इसकी सूचना सीबीआई लखनऊ को दी थी। जिस पर सीबीआई की टीम ने अपना जाल बिछाया और छापामारी कर लोभी भ्रष्ट शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी में बैठाकर लखनऊ लेती गयी।
बताया जाता है कि प्रदीप कुशवाहा से बैंक में पहुंचकर पैसा देने को कहा, ज्योही प्रदीप ने शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार को 10000 रुपए दिए। उसी समय सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा छितौनी में छापामार कर शाखा प्रबंधक सौरव कुमार को 10000 रुपए नगद के साथ हिरासत में लेने के बाद अभिलेखों का निरीक्षण किया। हनुमानगंज पुलिस के सहयोग से सौरभ कुमार को अपनी ही गाड़ी से लेकर चलता बनी। पत्रकारों द्वारा सीबीआई से पूछने पर उन लोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इस खबर के छितौनी बाजार में पहुंचते ही सीबीआई का नाम सुनते ही पूरे नगर में खलबली मच गई उल्लेख नहीं है कि यह दूसरी बार सीबीआई की टीम ने खड्डा तहसील क्षेत्र में प्रवेश किया है।
इस संबंध में सीओ खड्डा संदीप वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि पीएनबी की शाखा पर सीबीआई की छापामारी और शाखा प्रबंधक के अरेस्ट होने सम्बंधी कोई जानकारी मुझे नहीं है। जबकि एसएचओ हनुमानगंज अजय कुमार पटेल ने बताया कि पीएनबी की छितौनी शाखा पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी के रिश्वत लेते रंगे हाथों प्रबंधक सौरभ कुमार को गिरफ्तार के अपने साथ लेते गयी। टीम में शामिल अफसरों ने खुद को सीबीआई टीम का सदस्य बताया।