क्लीनिक बंद कर भागे झोलाछाप, अब विभाग का चलेगा चाबुक
बरेली। सिरौली में कथित फर्जी डॉक्टरों द्वारा चलाए जा रहे क्लीनिकों की शिकायतें लगातार स्वास्थ महकमे कों मिल रही थी।जहां पर बड़ी संख्या में कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक चला रहे थे। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछापों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। भनक लगते ही झोलाछाप डॉक्टर और मेडिकल संचालक अपनी दुकानों का शटर डालकर फरार हो गए।
सिरौली कस्बा क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में अवैध तरीके से झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक संचालित हैं, जहां ग्रामीण लोगों से क्लिनिकों पर दवा के नाम पर झोलाछाप जमकर उगाई कर चांदी काट रहे हैं। झोला छापों के इलाज से कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम एक निजी नर्सिंग होम पर पहुंची। लेकिन क्लीनिक संचालक फरार हो चुके थे। वही छापेमारी के दौरान संचालक न मिलने पर टीम नें क्लीनिक संचालक कों संबंधित कागजात स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में उपलब्ध कराने को आदेश दिए हैं। प्रस्तुत नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम आने की सूचना धीरे धीरे पूरी सिरौली में आग की तरह फैल गई और झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानों का शटर गिरा कर फरार हो गए।
रामनगर पी एच सी प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार गुप्ता ने बताया की टीम के आने की सूचना से पहले ही झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गए। जल्द ही फिर पूरी टीम को ले कर सिरौली में छापा मारा जायेगा और कार्यवाही की जाएगी।