Breaking News

अयोध्या में ताज और ओबेरॉय बनाएंगे फाइव स्टार होटल, जानिए क्या है तैयारी

-देश की नामी गिरामी होटल बिजनेस से जुड़ी कंपनियों को व्यापार के लिए भा रही अयोध्या

-ताज व ओबेरॉय सहित 42 होटल समूहों ने अयोध्या में होटल बनाने के लिए ली अनुमति

अयोध्या  (हि.स.)। श्रीराम मन्दिर निर्माण के साथ ही अयोध्या विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में भी विकसित हो रही है। यहां जैसे-जैसे राम मंदिर निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालुओं के आने की संख्या भी बड़ी तेजी से बढ़ती चली जा रही है, इनमें देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं के अतिरिक्त विदेश से भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के अयोध्या आने की संभावनाएं हैं। पर्यटकों की आने की संभावनाओं ने अयोध्या में व्यापार की संभावनाओं को भी पंख लगा दिए हैं। देश के बड़े-बड़े पूंजीपति आज अयोध्या में पूंजी निवेश करने की तैयारी में है। अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए होटल के क्षेत्र में काफी आर्थिक समृद्धि आने की संभावनाओं को देखते हुए देश के जाने-माने होटल कंपनी ओबेरॉय ग्रुप व ताज ग्रुप ने भी अयोध्या में होटल बनाने के लिए पंजीकरण कराया है।

बड़े होटल समूहों की पसंद बन रही अयोध्या

होटल कारोबारियों को भी रामनगरी पसंद आ रही है। कई बड़े समूह अयोध्या में होटल बनाने के लिए इच्छुक हैं। इसी क्रम में ताज ग्रुप अयोध्या में फाइव स्टार होटल बनाने जा रहा है। ताज सहित अब तक 42 होटलों को स्वीकृति मिल चुकी है। होटलों के निर्माण से रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही आर्थिक समृद्धि भी बढ़ेगी।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का काम भी अगले साल तक पूरा हो जाएगा। जनवरी 2024 से मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं अयोध्या में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी दिसंबर तक लगभग पूरा हो जाएगा। इसके अलावा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को भी विश्व स्तरीय दर्जे का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इन सब के पीछे योगी सरकार की मंशा है कि अयोध्या में अधिक से अधिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके, जिससे सरकार की आय के साथ-साथ लोगों की बेरोजगारी भी दूर हो सके। होटल के व्यवसाय से अधिक आमदनी की आशा है। इसी कड़ी में अयोध्या में इंटरनेशनल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े होटल बनाए जा रहे हैं।

मन्दिर बनने के बाद हर साल आएंगे 10 करोड़ श्रद्धालु व पयर्टक

राममंदिर निर्माण शुरू होने के बाद रामनगरी में पर्यटक व श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले साल अयोध्या में चार करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए, जिसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या दो लाख से अधिक रही। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि राममंदिर के उद्घाटन के बाद हर साल करीब 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। बड़ी संख्या में होटलों के निर्माण से यहां आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। रामनगरी की समृद्धि में भी इजाफा होगा। नई पर्यटन नीति में स्टांप व विकास शुल्क समेत कई टैक्सों में छूट दी जाती है। सरकार से मिल रही सुविधाओं को देखते हुए कई बड़े नामी गिरामी होटल बिजनेस से जुड़े कंपनियां अयोध्या में होटल खोलने जा रही हैं उनकी ओर से होटल के लिए आवेदन किया गया है। अब तक जिन होटलों को मंजूरी मिली हैं उनमें अधिकतर फाइव स्टार होटल है। जबकि कुछ थ्री स्टार होटल भी हैं।

गोण्डा जिले के स्माइलपुर में ली जाएगी होटल के लिए जमीन

ताज ग्रुप को इस्माइलपुर गोंडा में होटल के लिए जमीन दिए जाने की योजना है। पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि सरयू पुल के पार करोब 10 किमी. की दूरी पर स्थित इस्माइलपुर में ताज ग्रुप ने जमोन चिन्हित की है, वहीं होटल निर्माण की उनकी योजना है। इस क्षेत्र में रायल हेरिटेज व ड्रीम लैंड होटल पहले से हैं। अब वहां कई अन्य होटलों के लिए भी जमीन आवंटित की जाएगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …