एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी। पूरा देश भारत की जीत का जश्न मना रहा है। विराट कोहली और केएल राहुल की शतकीय पारियों के बाद कुलदीप यादव ने अपनी धारदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया। देश के विभिन्न हिस्सों में फैंस जीत का जश्न मना रहे हैं, जिसके वीडियो भी सामने आए हैं।
लोगों ने सड़कों पर उतरकर मनाया जश्मन
भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। सोमवार को भी फैंस के बीच ऐसा ही पागलपन देखने को मिला। जीत के बाद फैंस सड़कों पर इकट्ठा हुए खुलकर सेलिब्रेट किया। कई जगह आतिशबाजी भी की गई।
गुजरात के सूरत शहर का एक वीडियो आया है, जिसमें भारी संख्या में फैंस सकड़ों पर इकट्ठा हुए नजर आ रहे हैं। देश का झंडा लेकर लोग हवा में लहरा रहे हैं। कुछ लोग आतिशबाजी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH | Surat, Gujarat: Fans celebrate as India beat Pakistan in the Asia Cup Super 4 match, by 228 runs#INDvPAK pic.twitter.com/kvJvQDqZiE
— ANI (@ANI) September 11, 2023
पश्चिम बंगाल से सिलीगुड़ी का भी वीडिया आया है, जहां लोगों ने खुलकर जीत का जश्न मनाया। हजारों की संख्या में फैंस सड़क पर इकट्ठा हुए। सभी के चेहरों पर जीत की खुशी साफ झलक रही है।
#WATCH | Siliguri, West Bengal: Cricket fans wave the tricolour as India beat Pakistan in the Asia Cup Super 4 match, by 228 runs #INDvPAK pic.twitter.com/lQcOGTo6y5
— ANI (@ANI) September 11, 2023
विशाल लक्ष्य के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने
भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार को होना था, लेकिन बारिश के कारण सिर्फ 24.2 ओवर का ही मैच हो पाया। सोमवार को उसी छोर से मैच दोबारा शुरू किया गया। भारतीय बल्लेबाज कोहली और राहुल काल की तरह पाकिस्तान के गेंदबाजों पर टूट पड़े। पूरी पारी में पाकिस्तान की टीम विकेट के लिए तरसती हुई नजर आई। भारत ने विरोधी टीम के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। भारतीय गेंदबादों के सामने एक भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। सभी बल्लेबाज एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए और भारत ने 228 रनों से जीत हासिल की। धुआंधार गेंदबाजी करने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।