Breaking News

यूपी में हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया, मुआवजे के दिए निर्देश

लखनऊ  (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश में अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत तथा डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में विगत 24 घण्टों में अतिवृष्टि से 13, आकाशीय विद्युत से 04 तथा डूबने से 02 जनहानि हुई। इनमें अतिवृष्टि से जनपद हरदोई में 03, जनपद बाराबंकी तथा कन्नौज में 02-02 तथा जनपद अमेठी, कानपुर नगर, उन्नाव, सम्भल, रामपुर तथा मुजफ्फरनगर में 01-01 जनहानि हुई है। आकाशीय विद्युत से जनपद प्रतापगढ़ में 02 तथा जनपद बाराबंकी व जालौन में 01-01 जनहानि हुई है। डूबने से जनपद देवरिया व हरदोई में 01-01 जनहानि हुई है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …