Breaking News

दिल्ली की युवती को शादी का झांसा देकर खुर्शीद ने बनाए अवैध संबंध, चार साल तक पति-पत्नी की तरह एक साथ रहे, जब भर गया मन तो….

मुरादाबाद  (हि.स.)। दिल्ली की युवती से शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाने वाले मुरादाबाद के थाना भोजपुर निवासी आरोपित प्रेमी को किसान यूनियन की महिला इकाई ने रेलवे स्टेशन पर आज सुबह दबोच लिया। एसएसपी हेमराज मीणा ने थाना भोजपुर पुलिस को आरोपित खुर्शीद के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

दिल्ली निवासी पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली के वजीरपुर की रहने वाली है। वह दिल्ली में ही एक स्टील फैक्ट्री में काम करती है। इसी फैक्ट्री में मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र का खुर्शीद भी काम करता था। काम के बीच में ही युवती की मुलाकात खुर्शीद से हुई थी। दोस्ती होने के बाद वह खुर्शीद के साथ ही रहने लगी। आरोपित लगातार उससे शादी करने की बात करता था। इस तरह वह चार साल तक पति-पत्नी की तरह एक साथ रहे। इसी बीच युवती गर्भवती हुई और उसने बच्चे को भी जन्म दिया। कुछ समय बाद खुर्शीद अपने गांव चला आया और वह उसके लौटने का इंतजार करती रही। उम्मीद टूटने के बाद वह प्रेमी खुर्शीद का पता लगाते-लगाते उसके गांव पहुंच गई, जहां उसे मालूम हुआ कि खुर्शीद ने अपने मामा की बेटी से निकाह कर लिया है।

सुबह पीड़िता मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची और प्लेटफार्म पर एक बेंच पर बैठकर रो रही थी। तभी किसी महिला ने उसे देखा और उससे रोने का कारण पूछा। इसके बाद उस महिला ने किसान यूनियन की तहसील अध्यक्ष गीता पांडेय को फोन कर जानकारी दी। संगठन की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सैनी व गीता पांडेय रेलवे स्टेशन पहुंचकर युवती से मिलीं, उससे पूरी बात पता की। इसके बाद उन्होंने जाल बिछाकर खुर्शीद को रेलवे स्टेशन बुलाया और पुलिस को भी बुला लिया। खुर्शीद के आते ही महिलाओं ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद वह महिला नेता पीड़ित युवती को लेकर दोपहर को एसएसपी कार्यालय पहुंची व तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …