Breaking News

गुड न्यूज़ : राजकीय आईटीआई के रोजगार मेले में 567 युवाओं को मिला जॉब ऑफर

लखनऊ (हि.स.)। राजकीय आईटीआई लखनऊ में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों ने 567 युवाओं को जॉब ऑफर दिया। इस मेले का उद्घाटन शुक्रवार को निदेशक, प्राविधिक डीके सिंह ने किया। इस मौके पर प्लेसमेन्ट हॉल को एसी युक्त हॉल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए प्रधानाचार्य को सुझाव दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने कम्पनियों के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को नौकरी देने के लिए अनुरोध किया।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एमए खां ने बताया कि रोजगार दिवस में लगभग 2500 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 30 कम्पनियों द्वारा 567 अभ्यर्थियों को 8000 से 25000 रूपये प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाओं के साथ जॉब के आफर दिये गये। यह भी कहा कि जो अभ्यर्थी रोजगार दिवस में चयन से वंचित रह गये हैं वे अभ्यर्थी 12 सितम्बर को राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …