Breaking News

Vaccine : सीरम इंस्टीट्यूट ने तैयार किया डेंगू-मलेरिया का वैक्सीन, जानिए कब से बाजार में होगी उपलब्ध

पुणे, (ईएमएस)। जब दुनिया कोरोना महामारी से तबाह हो रही थी, तब महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन बनाकर दुनिया को जीवनदान दिया। कोरोना काल में दुनिया को जीवनदान देने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ने अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने के बाद अब सीरम ने डेंगू और मलेरिया के खिलाफ भी वैक्सीन बनाई है। सीरम इंस्टीट्यूट के संस्थापक और प्रबंध निदेशक साइरस पूनावाला ने पुणे में एक कार्यक्रम में जानकारी दी है कि यह वैक्सीन आने वाले साल में बाजार में उपलब्ध होगी।

गौरतलब हो कि हर साल मानसून के दौरान डेंगू और मलेरिया के प्रकोप के कारण लाखों नागरिक बीमार पड़ जाते हैं। डेंगू के कारण कई लोगों की जान तक चली जाती है. इसलिए, इन बीमारियों के खिलाफ टीके विकसित करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब ये गौरवपूर्ण उपलब्धि सीरम ने हासिल की है. कई सालों से सीरम इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक इन बीमारियों के खिलाफ टीका खोजने की कोशिश कर रहे थे। इन वैज्ञानिकों ने अब वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. यह वैक्सीन एक साल के अंदर बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. इस बारे में साइरस पुनावाला ने कहा, हमने अब तक बहुत सारी वैक्सीन बनाई हैं। इस समय देश और दुनिया में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है।

इसलिए अब सीरम से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के टीके तैयार किए जाएंगे। यह वैक्सीन आने वाले साल में बाजार में उपलब्ध होगी. दूसरी ओर, सीरम के वैज्ञानिक डेंगू और मलेरिया के साथ-साथ कैंसर पर भी शोध कर रहे हैं। वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का टीका खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …