हमीरपुर, (हि.स.)। मौदहा तहसील के सिसोलर में दुकानदार द्वारा समान की उधारी मांगने से आगबबूला सपा नेता ने अपने भाईयों के साथ मिलकर दुकानदार से गाली गलौज, मारपीट कर वहां रखे सामान को तोड़फोड़ की है। रविवार को पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र सिसोलर के गांव लेवा निवासी अंशु चौहान पुत्र स्वर्गीय रामप्रताप सिंह ने सिसोलर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि गांव सिसोलर स्थित बसस्टैंड चौराहा में आरोही ब्रेकरी के नाम से उसकी दुकान है। जहां वह एवं उसका रिस्तेदार बांदा जनपद के गांव निवासी सिकलोढ़ी निवासी जितेन्द्र मौजूद थे। तभी सिसोलर गांव निवासी सपा नेता मनीष यादव उसका भाई अरुण यादव पुत्रगण जसवंत यादव तथा चचेरा भाई अंकित यादव पुत्र पप्पू यादव उसकी दुकान में आये और उधार सामान देने की बात कही।
जिस पर उसने पिछली उधार सामान देने से मना कर दिया तो सपा नेता सहित तीनों लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट और दुकान का सामान तहस-नहस करना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर जान-माल की धमकी देकर चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित का कहना है कि उक्त सपा नेता मनीष यादव व उसके भाई अरुण यादव के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे सिसोलर थाने में दर्ज हैं।
इन लोगों ने विगत वर्षों में नवदुर्गा की मूर्ति विसर्जन के मौके पर जमकर हंगामा किया था और नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सिसोलर पुलिस पार्टी से जमकर अभद्रता और सिपाहियों की वर्दी फाड़ दिया था। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा कार्यवाही किये जाने की भनक लगते ही दर्जनों लोगों के साथ सिसोलर थाने का घेराव किया था। थाना प्रभारी सिसोलर ने बताया कि अभी तक कोई आरोपी नहीं मिला है गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।