Breaking News

रेलवे ने अभियान चलाकर 446 यात्रियों से वसूला दो लाख दस हजार 540 रुपये का जुर्माना, भूल कर भी न करे ये काम…

मथुरा (हि.स.)। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमन वर्मा और सहायक वाणिज्य प्रबंधक आगरा वीरेन्द्र सिंह ने आगरा-पलवल खण्ड में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत 446 यात्रियों से दो लाख दस हजार 540 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस बात की जानकारी गुरुवार शाम जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने दी।

आगरा-पलवल खण्ड में गुरुवार बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले कुल 446 यात्रियों से जुर्माना स्वरूप 2,10,540 रुपये रेल राजस्व अर्जित किया गया। जिसमें बिना टिकट 192 यात्रियों से 1,04,280 रुपये अनियमित 232 यात्रियों से 1,04,060 रुपये तथा गंदगी फैलाते हुए 22 केस 2200/- जुर्माना किया गया। जुर्माना न देने वाले 03 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 12807 के पेंट्री कार को भी चैक किया गया, जिसमें यात्रियों को उचित गुणवत्ता का भोजन देने के लिए निर्देशित किया गया।

जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए एसटीएफ एवं चेकिंग स्क्वॉड द्वारा ट्रेनों में दिन-रात औचक टिकट जांच की जा रही है। मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनों पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है। उत्तर मध्य रेल अपने यात्रियों को उचित गुणवत्ता का भोजन तथा सुखद यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …