Breaking News

Weather Update: उप्र के मध्य क्षेत्र में होगी मध्यम बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

कानपुर, (हि.स.)। दक्षिणी पश्चिमी मानसून भले ही कमजोर हो रहा हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र में ट्रफ रेखा सक्रिय है। इससे अयोध्या से लेकर कन्नौज तक शनिवार को मध्यम बारिश के आसार बन गये हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी की संभावना है और आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बिहार पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अमृतसर, नजीबाबाद, कानपुर, दरभंगा, जलपाईगुड़ी और फिर दक्षिण पूर्व की ओर मिजोरम से गुजर रही है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इससे उत्तर प्रदेश के चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, मऊ, कानपुर नगर, मैनपुरी, इटावा, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा में मध्यम बारिश के आसार बन गये हैं।

बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 77 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 7.4 किमी प्रति घंटा रही। कानपुर में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं, किन्तु बारिश की अधिक संभावना नहीं है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …