Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून अब विदाई की स्थिति में आ गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अभी-अभी ताजा अपडेट जारी किया है। इसमें यूपी में तीन दिनों तक लगातार बारिश की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मॉनसून की स्थिति को लेकर भी अपडेट जारी किया है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13, 14 अगस्त को भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त तक लगातार मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर पश्चिम के अन्य इलाकों में अगले एक हफ्ते तक बारिश की कम गतिविधियों के संकेत हैं।
उत्तराखंड के 6 जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में शुक्रवार के लिए बारिश का ‘आरेंज’ अलर्ट तथा अगले तीन दिनों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों खासकर पर्यटकों को इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने एक टवीट में कहा, ”मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में ‘रेड’ एवं ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। आप सभी प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें।” धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं और वह स्वयं भी संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रत्येक परिस्थिति की निगरानी कर रहे हैं।