Breaking News

बीजना गांव में डेंगू के 20 मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

– गांव में वृद्ध महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग को घातक संक्रामक बीमारी का पता चला

– सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी आदि पहुंचे बीजना गांव, जानीं स्थिति

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद जिले में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस घातक संक्रामक बीमारी के 20 मरीज मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित बीजना गांव में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग को पता तब चला जब गांव में एक बुजुर्ग महिला की किसी बीमारी के कारण मौत हो गई। उनके बाद 2 और लोगों की मौत हुई।

डेंगू की दस्तक से बीजना गांव में दहशत है। इसके बाद एहतियातन गांव में सैंपलिंग कराई गई तो पता चला यहां 20 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। इनमें से आधे निजी अस्पतालों में इलाज लेकर मरीज ठीक भी हो गए हैं। जबकि कुछ को अब भी ड्रिप चढ़ाई जा रही है।

गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पीएन यादव बीजना गांव पहुंचे और स्थिति जानी। उन्होंने ताजपुर सीएसची प्रभारी को निर्देशित कर वहां स्वास्थ्य शिविर लगवाया और गांव में फॉगिंग कराई।

अब भी गांव में 50 से ज्यादा घरों में लोग बीमार हैं। एक ही घर में दो से तीन लोगों को बुखार है।

वहीं गांव निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि उन्हें तीन दिन लगातार बुखार आया तो 31 जुलाई को उन्होंने जांच कराई। इसमें डेंगू की पुष्टि हुई, दो दिन दवा खाने के बाद दोबारा जांच कराई तो प्लेटलेट्स 70 हजार रह गईं। उनके बाद छोटी बहन को भी डेंगू हो गया, उसकी प्लेटलेट्स सिर्फ 40 हजार रह गई थीं। फिलहाल अभिषेक की तबीयत ठीक है लेकिन उनकी बहन मीनाक्षी बीमार है।

इसी तरह 42 वर्षीय राजकुमार, उनकी बेटी दीपिका को डेंगू हुआ। राजकुमार को अब भी ड्रिप लगाई जा रही हैं। जबकि बेटी की तबीयत ठीक है। गांव निवासी 35 वर्षीय अमित भी पांच दिन से बीमार हैं। छह अगस्त की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। ऐसे ही तमाम उदाहरण बीजना गांव में हैं। अब स्वास्थ्य विभाग गांव कोे अन्य लोगों की सैंपलिंग करा रहा है। शिविर लगाकर जांच की जा रही और दवा वितरित की जा रही है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …