UP Weather Update: प्रदेश में लगातार मौसम यू टर्न ले रहा है। IMD ताजा फोरकास्ट में यूपी के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों में भयंकर बरसात के साथ ही साथ वज्रपात और तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट के अनुसार सभी जिलों को चेतावनी जारी कर दी गयी है। इन जिलों में अगले 24 घंटे का Yellow Alert जारी किया गया है। IMD की चेतावनी को कई इलाकों में प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्वीट किया है।
इन जिलों में Yellow Alert
IMD ने बलिया, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, बहराइच, श्रावस्ती, फैज़ाबाद, गोंडा, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में Yellow Alert जारी किया है। यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। इसके अलावा तेज हवाएं और वज्रपात की भी संभावना है। इन सभी जिलों को आईएमडी ने चेतावनी जारी कर दी है।