नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मंगलवार को घोषणी की। इन सभी सीटों पर 05 सितंबर, मंगलवार को मतदान होगा और 08 सितंबर को नतीजे आएंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुप्पल्ली, त्रिपुरा की बोक्सानगर एवं धनपुर, पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी (एससी), उत्तर प्रदेश की घोसी और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों के लिए 10 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी।
डुमरी, पुथुप्पल्ली, बोक्सानगर, धुपगुड़ी और बागेश्वर सीट क्रमशः जगन्नाथ महतो, ओमान चांडी, समसुल हक़, विष्णु पांडा रे और चंदन रामदास के निधन से खाली हुई थी। वहीं, धनपुर और घोसी सीट क्रमशः प्रतिमा भौमिक और दारासिंह चौहान के इस्तीफा देने के कारण रिक्त है।