Breaking News

थाना और पुलिस कार्यालय के चक्कर काट रहे बुजुर्ग दंपति, जानिए क्या है मामला

19 लाख रूपये के कथित लेन देन के बीच अपनी ईमानदारी साबित करने की कवायद में जुटे बुजुर्ग दंपती

वरिष्ठ नागरिक कुरेशा बानो और उनके पति मो.अहमद ने किसान रामतेज और संदीप पर लगाए गंभीर आरोप, मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी रामनगर

नवाबगंज बाराबंकी। सिविल लाइंस निवासिनी बुजुर्ग महिला कुरेशा बानों ने अपने पति मो.अहमद के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जनपद के मुखिया पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से उनके साथ की गई धोखाधड़ी के बारे में लिखित तहरीर दी। दंपति के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रामनगर को सौंपी है।

मामला जमीन और रुपयों की धोखाधड़ी का बताया जा रहा, बुजुर्ग महिला कुरेश कहती हैं करीब दस वर्ष पहले 03 अक्टूबर 2013 को उनके विपक्षी रामतेज व सन्दीप कुमार से उनकी भूमि गाटा सं. 382 मि./0.235 हे. क्रय करने हेतु एक पंजीकृत अनुबंध किया था। जिसमें दो लाख रूपये बतौर बयाना व विचाराधीन वसीयत के बाद चार लाख रूपये (कुल छह लाख) के निस्तारण के नाम पर अतिरिक्त विपक्षीगण ने प्रार्थीजन से प्राप्त किये। वसीयत के बाद के निस्तारण के बाद उक्त भूमि विपक्षीगण रामतेज व सन्दीप कुमार को प्राप्त हो गयी किन्तु प्रार्थीजन द्वारा कई कई नोटिस भेजे जाने के बावजूद बैनामा करने के लिए विपक्षीगण रामनगर रजिस्ट्री कार्यालय में उपस्थित नहीं आये।

इस दौरान विपक्षीगण ने प्रार्थीजन का बिना छह लाख लौटाये व एग्रीमेन्ट को कैंसिल कराये बगैर विपक्षीगण ने उक्त भूमि के अंश 0.1175 हे. का पंजीकृत बैनामा राजेश कुमार निवासी बहराइच को कर दिया। जानकारी होने पर विपक्षगण ने कुरेशा बानों को छह लाख रूपया वापस करने के लिए 15 दिन का समय मांगा। इस दौरान आपराधिक कार्यवाही से बचने के लिए विपक्षीगण कुरेशा बानो के नाम दो चेक तीन तीन लाख रूपये की लेकर आये किन्तु प्रार्थीजन ने चेक बाउन्स होने के भय से जरिए चेक पैसा लेने से इंकार कर दिया जिस पर बीती 28 जुलाई 2023 को सुबह रामतेज उसका दूसरा भाई नीरज व एक अन्य व्यक्ति बैग में भरकर नगद पैसा देने प्रार्थीजन के घर आ पहुंचे और पैसा गिनते हुए साजिशन सोची समझी पूर्व योजना के तहत किसी खुफिया कैमरे से वीडियो बना लिया, जिसकी परिवार को नहीं हो सकी।

लेकिन कुरेशा बानो ने नगद लेन देन करने से साफ मना आर.टी.जी.एस खाते में प्राप्त करने पर अपनी सहमति दे दी। जिसके बाद रामतेज अपने साथियों के साथ अपना सारा पैसा बैग में रखकर वापस ले गया। उसी दिन 28 जुलाई 2023 को ही विपक्षीगण ने प्रार्थीजन का दो लाख रुपये जरिए आर.टी.जी.एस अदा कर दिया जिसके पश्चात प्रार्थीजन ने अनुबंध 03 अक्टूबर 2013 को रजिस्ट्री कार्यालय रामनगर में बयान देकर निरस्त करवा दिया। बुजुर्ग दंपति का कहना है कि उसके परिवार का शोषण करने व अवैध धन उगाही की नीयत से विपक्षीगण रामतेज और सन्दीप यह काम कर रहे हैं। कुरेशा बानो के मुताबिक छह लाख रूपये खाते में जरिए आर.टी.जी.एस लेन देन के अतिरिक्त अन्य कोई नगद पैसा प्रार्थजन द्वारा विपक्षीगण से प्राप्त नहीं किया गया।

इस मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान का कहना है कि जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ की जा रही है, चूंकि मामला पुलिस अधीक्षक के भी संज्ञान में है इसलिए अधिक सावधानी बरती जा रही है।

Check Also

महाकुंभ : संगम तट पर लगा साइबेरियन पक्षी का जमावड़ा, देश-विदेश से आने वाले लोगों के लिए. …

प्रयागराज । महाकुंभ से पहले प्रयागराज के संगम तट पर कई देशों से साइबेरियन पक्षी …