कानपुर, (हि.स.)। हरियाणा में हुए बवाल को देखते हुए कानपुर शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने सोशल मीडिया समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश जारी किये हैं।
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भ्रांतियां फैलाने वाले चीजे वायरल हो रही हैं, जिससे आम जनता में भ्रम फैलने की संभावना है। इसके साथ ही हरियाणा में हुए बवाल के मद्देनजर शहर में सक्रिय सोशल मीडिया समेत अन्य गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए बुधवार को निर्देश दिए हैं।
शहर की कानून व्यवस्था में कोई व्यवधान न आने पाए, इसके लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कानपुर नगर के सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया समेत अन्य गतिविधियों पर लगातार निगरानी की की जाए।
इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए गोपनीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। आईबी, एलआईयू एवं स्टेट इंटेलिजेंस की निगरानी तेज कर दी गई है। उन्होंने सभी अति संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया है।