Breaking News

ठगी के नए नए पैतरे आजमा रहे साइबर ठग, इस तरह युवक हुआ शिकार

बहुआ, फ़तेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के कोरारी ग़ांव निवासी संजय कुमार पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे उसके मोबाइल नम्बर पर एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको उसका जीजा बताते कहा कि उसने एक व्यक्ति से उसके एकाउंट में 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवाया है और तुम इस रुपये को दूसरे व्यक्ति पंचम कुमार के पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर करवा दो।

बातचीत के दौरान उसके के मोबाइल में 20 हजार रुपये आने का मैसेज भी पहुच गया। युवक ने रात में अपने मित्र के एकाउंट से 10 हजार रुपये बताए गए व्यक्ति पंचम कुमार के पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर करवा दिया। युवक ने सुबह जब अपना एकाउंट नम्बर चेक कराया तो रुपये नही आये थे और दोबारा फोन करने पर मोबाइल नंबर बंद मिला तब उसे फर्जी मैसेज और धोखाधड़ी का शिकार होने का पता लगा। पीड़ित युवक ने ललौली थाने में तहरीर दी है। कार्यवाहक एसओ गौतम बनर्जी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …